कतर की राजधानी दोहा में इजरायली ऑपरेशन, हमास नेताओं पर किया हवाई हमला

Israel Airstrike On Doha: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया। यह हमला 9 सितंबर मंगलवार को हुआ, जब हमास के शीर्ष नेता अमेरिकी प्रस्तावित गाजा युद्धविराम समझौते पर चर्चा कर रहे थे। इस हमले को इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने अंजाम दिया और इसे 'सटीक हड़ताल' बताया। वहीं, हमास ने दावा किया कि इस हमले में उनके पांच लोग मारे गए हैं। जिनमें निर्वासित गाजा प्रमुख अल-हय्या सोन का बेटा भी शामिल है।
कहां-कैसे हुआ हमला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोहा के कतारा इलाके में मंगलवार दोपहर के समय कई जोरदार धमाके सुने गए, जहां हमास का राजनीतिक कार्यालय स्थित है। सूत्रों की मानें तो बैठक कर रहे नेताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी के बाद निशाना बनाया गया, जो कथित तौर पर सीजफायर को लेकर अमेरिका के नवीनतम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इजरायली वायुसेना ने 10 से ज्यादा लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। इन हमलों का एक वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोहा क आसमान काले धुएं से भरा हुआ देखा जा सकता है।
हमले के बाद इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने संयुक्त बयान में कहा कि यह हमला 'पूरी तरह जायज' था। क्योंकि हमास नेतृत्व 7 अक्टूबर 2023 के हमले के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा 'हमास के शीर्ष आतंकवादी आकाओं के खिलाफ आज की कार्रवाई पूरी तरह से स्वतंत्र इजरायली अभियान था. इजरायल ने इसकी शुरुआत की, इजरायल ने इसे संचालित किया, और इजरायल इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।'
यह बैठक हमले के लिए जाल था - हमास
इस हमले के बाद हमास ने बयान जारी कर कहा कि उसके शीर्ष नेता, जिसमें गाजा के प्रमुख नेता और मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या शामिल हैं, बच गए। हालांकि, हमले में अल-हय्या के बेटे, तीन बॉडीगार्ड, उनके कार्यालय के प्रमुख और एक अन्य सदस्य की मौत हो गई। कतर के आंतरिक सुरक्षा बल का एक अधिकारी भी मारा गया। हमास ने अमेरिकी प्रस्ताव को "धोखा" करार दिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह बैठक हमले के लिए जाल था।
कतर सरकार ने हमले को बताया कायरतापूर्ण
वहीं, कतर सरकार ने इसे कायरतापूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस और संबंधित एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply