Haryana News: करनाल में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना, 2 शूटर ढेर

Haryana News: हरियाणा के करनाल की सड़कों पर मंगलवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी। इंद्री रोड पर पुलिस और बदमाश आमने-सामने आ गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल होकर गिरफ्तार हुए। दोनों के पैरों में गोली लगी और फिलहाल करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
सूचना पर नाकाबंदी कर रही सीआईए और थाना सदर पुलिस टीम को बाइक पर आए दो बदमाश मिले। घिरते देख आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी का बोनट और शीशा गोलियों से छलनी हो गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
शराब ठेके फायरिंग केस से जुड़ा कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी 2सितंबर की रात निजी होटल के पास शराब ठेके पर हुई गोलीबारी में शामिल हो सकते हैं। उस रात दो नकाबपोश बदमाशों ने ठेके पर खड़े लोगों को डराने के लिए 5-6राउंड फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आया और इसके बाद रोहित गोदारा व गोल्डी बरार गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस-फोर्सने की घेराबंदी
मुठभेड़ के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। भारी पुलिस फोर्स ने इंद्री रोड को चारों तरफ से घेर लिया। गोलीबारी के खोल मौके से बरामद किए गए और घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लिया गया।करनाल निजी होटल के पास हुए ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने कुराली के पास से गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी है। वर्तमान में दोनों आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply