दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर पर निकाली भड़ास, लापता लेडीज की हार पर कहा- हमारे साथ बार-बार नाइंसाफी

Deepika Padukone Furious On Oscar: इस साल किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री थी। लेकिन यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने में असफल रही। यह पहली बार नहीं है जब कोई शानदार भारतीय फिल्म ऑस्कर से चूक गई हो।
हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा और यहां के टैलेंट के साथ बार-बार नाइंसाफी होती रही है।
ऑस्कर में भारत की हार पर दीपिका का दुख
रविवार शाम, दीपिका पादुकोण ने पेरिस में लुई वुइटन शो के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने ऑस्कर 2024पर बात की और 2023में फिल्म RRRके गाने ‘नाटू नाटू’ की ऐतिहासिक जीत को याद किया।
वीडियो में दीपिका ने बताया कि इस साल ऑस्कर में एड्रियन ब्रॉडी की जीत ने उन्हें सबसे ज्यादा खुशी दी। उन्होंने ‘द ब्रूटलिस्ट’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।
भारत को ऑस्कर से वंचित किया गया– दीपिका
दीपिका पादुकोण ने भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया है। कई योग्य भारतीय फिल्मों और टैलेंट को अनदेखा किया गया है। यह सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि बार-बार हुआ है।"
2023के ऑस्कर की याद करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं ऑडियंस में बैठी थी और ‘RRR’ का नाम घोषित हुआ, तो मैं भावुक हो गई थी। भारतीय होने के अलावा मेरा उस फिल्म से कोई सीधा जुड़ाव नहीं था, लेकिन वह पल मेरे लिए बहुत खास था।"
भारतीय फिल्मों को तारीफ मिली, लेकिन ऑस्कर नहीं
फिल्म RRRने 2023में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता था। यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण था।दीपिका के वीडियो में कई बेहतरीन भारतीय फिल्मों की झलक भी दिखी, जिनमें पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’, किरण राव की ‘लापता लेडीज’, राही अनिल बर्वे की ‘तुम्बाड’ और रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ शामिल थीं।
इन फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया। लेकिन इनमें से किसी को भी ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला। दीपिका का मानना है कि भारतीय सिनेमा को अब भी वह पहचान नहीं मिली है, जिसका वह हकदार है।
Leave a Reply