Bollywood Update:"1रूपया भी देने से किए इंकार!" 'सनम तेरी कसम' के निर्माता भड़के, लीड एक्ट्रेस ने भारत को बताया था 'कायर'

Bollywood:बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राधिका राव व विनय सप्रू ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मावरा, जिन्होंने 2016 में रिलीज इस रोमांटिक ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाई थी, हाल ही में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण’ करार दिया था। जिसके कारण निर्माताओं ने मावरा को ‘सनम तेरी कसम 2’ से बाहर करने का फैसला किया। निर्देशकों ने यह साफ कहा कि, “इनको एक पैसा भी नहीं देंगे।”
विवाद का कारण
मावरा होकेन ने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के सैन्य अभियान की निंदा की थी, जिसमें उन्होंने भारत को ‘कायर’ बताया और इस बात का भी दावा किया कि इस कार्रवाई से पाकिस्तानी नागरिक को कितना आहत हुआ है। इस ट्वीट ने भारतीय सोशल मीडिया पर मानो जैसे जंग पैदा कर दिया। फिल्म के सह-कलाकार हर्षवर्धन राणे ने भी मावरा के बयान की निंदा करते हुए घोषणा की कि यदि पुरानी कास्ट को दोहराया गया तो वह ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा नहीं होंगे। हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे देश के खिलाफ ऐसी बात कभी नही सुन सकता हूं।”
निर्माताओं का कड़ा रूख
राधिका राव और विनय सप्रू ने मावरा के बयान को ‘निंदनीय’ करार देते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से भारत निर्दोष लोगों की जान गंवा रहा है। उन्होंने भारतीय सरकार के पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, “हम अपनी सरकार के साथ हैं। ऐसे कलाकारों के लिए भारत में कोई जगह नहीं मिलना चाहिए।” यह रुख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रतिबंध से भी मेल खाता है।
लेटेस्ट अपडेट
13 मई 2025 तक, निर्माताओं ने मावरा को ‘सनम तेरी कसम 2’ से पूरी तरह बाहर कर दिया है, खबरों के अनुसार, नई अभिनेत्री की तलाश शुरू हो गई है, और हर्षवर्धन राणे स्क्रिप्ट फाइनल होने पर प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक निर्माताओं के इस फैसले का बेहद समर्थन कर रहे हैं, और #BoycottMawra ट्रेंड कर रहा है।
Leave a Reply