ChatGPT के जरिए लोगों की बातचीत गूगल पर लीक! इस फीचर का यूज करना पड़ा महंगा
ChatGPT chat leak: ChatGPT यूजर्स की निजी बातचीत गूगल सर्च में दिख रही है, जिसने लाखों लोगों की गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये खुलासा तब हुआ जब पता चला कि ChatGPT की शेयर की गई चैट्स गूगल पर इंडेक्स हो रही हैं। कोई भी व्यक्ति ‘site:chatgpt.com/share’ के साथ मेंटल हेल्थ, कैरियर या अन्य टॉपिक्स सर्च कर इन चैट्स को देख सकता है। हालांकि, इनमें ज्यादातर सामान्य बातचीत है और व्यक्तिगत जानकारी कम है, फिर भी यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन गया है। यह घटना OpenAI के शेयरिंग फीचर की वजह से सामने आई है, जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।
शेयरिंग फीचर बना मुसीबत, गूगल पर खुली किताब
ChatGPT का शेयरिंग फीचर यूजर्स को अपनी बातचीत का लिंक जनरेट कर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर साझा करने की सुविधा देता है। लेकिन यही फीचर अब प्राइवेसी के लिए खतरा बन गया है। ये लिंक गूगल पर इंडेक्स हो रहे हैं, जिससे मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, नशे की लत, शारीरिक शोषण और कैरियर सलाह जैसे संवेदनशील विषयों पर की गई बातचीत सार्वजनिक हो रही है। OpenAI ने इन चैट्स को जानबूझकर लीक नहीं किया, लेकिन शेयरिंग फीचर की खामी ने यूजर्स की गोपनीयता को जोखिम में डाल दिया है।
यूजर्स की चिंता, OpenAI पर उठे सवाल
हालांकि इन चैट्स में गहरी व्यक्तिगत जानकारी कम है, लेकिन गूगल पर ऐसी बातचीत का उजागर होना यूजर्स के लिए चिंता का सबब है। लोग ChatGPT पर अपनी निजी समस्याओं पर खुलकर बात करते हैं, यह सोचकर कि उनकी बातें गोपनीय रहेंगी। लेकिन शेयरिंग फीचर के कारण यह भरोसा टूट रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि OpenAI को इस फीचर पर नियंत्रण बढ़ाना चाहिए और यूजर्स को चेतावनी देनी चाहिए कि शेयर किए गए लिंक सार्वजनिक हो सकते हैं। इस घटना ने डिजिटल प्राइवेसी के महत्व को फिर से रेखांकित किया है, और OpenAI से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग बढ़ रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply