NEET UG 2025 में राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, दिल्ली की अविका बनी इकलौती महिला टॉपर

NEET 2005 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 14 जून 2025 को नीट यूजी 2025 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने 99.9999547 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देश भर में टॉप किया है। महेश ने 720 में से 686 अंक प्राप्त किए और सीकर के गुरु कृपा करियर इंस्टिट्यूट से अपनी तैयारी किए थे।
परीक्षा का निरीक्षण और टॉपर्स की सूची
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को देश भर के 5468 केंद्रों और 14 अंतरराष्ट्रीय शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 22,76,069 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया। जिनमें से 22,09,318 स्टूडेंट्स शामिल हुए। कुल 12,36,531 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास किया। महेश कुमार के बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.9999095 प्रतिशत के साथ दूसरी रैंक हासिल की। महाराष्ट्र के कृषंग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा ने क्रमशः तीसरी और चौथी रैंक प्राप्त की। दिल्ली की अविका अग्रवाल ने 99.9996832 प्रतिशतके साथ पांचवीं रैंक हासिल कर महिला वर्ग में टॉप किया। टॉप 10 में केवल एक महिला स्टूडेंट्स शामिल है। जबकि टॉप 100 में राजस्थान के 14 और दिल्ली के 15 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई।
कट-ऑफ और काउंसलिंग
इस वर्ष जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 686-144 अंक रहेगी जो पिछले वर्ष (720-162) से कम है। ओबीसी, एससी, और एसटी वर्ग के लिए कट-ऑफ 163-129 अंक निर्धारित की गई। क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार अब एमबीबीएस, बीडीएस, और अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही अपडेट्स जारी किया जाएगा ।
ऐसे देखें रिजल्ट
1. स्टूडेंट्स अपने परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
2. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
3. नीट यूजी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
4. आवेदन संख्या, जन्म तिथि, और सिक्योरिटी पिन डाले।
5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
Leave a Reply