इंटर्न से Apple तक...जानें iPhone Air के डिजाइनर आबिदुर चौधरी का सफर, जिन्होंने बनाया कंपनी का सबसे पटला फौन

Who is Abidur Chowdhury: Apple का लेटेस्ट फोन अब लॉन्च हो चुका है। जिसके चलते iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max अब मार्केट में आ चुके हैं। लेकिन इस लॉन्च इवेंट में एक चीज ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, और वो थी। iPhone Air का डिजाइन। बता देम, कि ये फोन Apple ब्रांड के अंदर अब तक का सबसे पटला डिजाइन है जिसे आबिदुर चौधरी ने सबके सामने इंट्रोट्यूस किया हैं।
इस फोन के मार्केट में लॉन्च होते ही आबिदुर सुर्खियों में आ गए। दरअसल, iPhone Air की डिजाइनिंग में उनकी अहम भूमिका है। आबिदुर चौधरी जो Apple के अंदर बतौर इंडस्ट्रियल डिजाइनर काम करते हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि फोन को डिजाएन करते हुए उनका उद्देश्य एक ऐसा iPhone बनाना था, जो फ्यूचर के फोन की तरह लगे
लॉन्च इवेंट में आबिदुर चौधरी ने iPhone Air को इंट्रोट्यूस
iPhone Air को इंट्रोड्यूस करते हुए आबिदुर चौधरी ने कहा, 'ये सबसे पतला iPhone है, जो प्रो पावर के साथ आता है। यह ऐसा विरोधाभास है जिस पर भरोसा करना मुश्किल लगता है।' बता दें कि iPhone Air में A19 Pro प्रोसेसर लगाया गया है। यही चीज इस फोन को सबसे अलग और खास बनाती है। क्योंकि एक पतले फोन में कंपनी का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर देना, एक बड़ी बात है।
आबिदुर चौधरीका परीचय
आबिदुर चौधरी एक प्रतिभाशाली इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं, जो मूल रूप से बांग्लादेशी मूल के हैं और लंदन में जन्मे-बढ़े। उन्होंने यूके के लॉन्बरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल की, जहां उन्होंने जेम्स डायसन फाउंडेशन बर्सरी, रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड समेत कई सम्मान जीते। करियर की शुरुआत कैम्ब्रिज कंसल्टेंट्स और कर्वेंटा जैसी फर्मों में इंटर्नशिप से हुई, उसके बाद लंदन में लेयर डिजाइन के साथ काम किया और 2018-19 में अपनी कंसल्टेंसी चलाई। जनवरी 2019 से वे सैन फ्रांसिस्को में एपल के साथ इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में जुड़े हैं, जहां वे ऐसी नवीन प्रोडक्ट्स पर फोकस करते हैं जो लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन जाएं—समस्याओं को हल करने और उपयोगकर्ता-केंद्रित अनुभव बनाने में उनका खास जुनून है।
क्यों खास हैं iPhone Air?
एपल का आइफोन एयर कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है, जो टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड से मजबूत बनाया गया। इसमें 6.5-इंच का सुपर रेटिना XDR ओएलईडी डिस्प्ले है जो प्रोमोशन तकनीक के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देता है, साथ ही सिंगल 48MP फ्यूजन रियर कैमरा (टेलीफोटो लेंस सहित) और 18MP फ्रंट कैमरा मिलता है। A19 प्रो चिपसेट पर चलने वाला यह फोन AI-सपोर्टेड फोटोग्राफी, वाई-फाई 7 और पूरे दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक और पावरफुल बनाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply