Gmail के 2.5 बिलियन यूजर्स का डेटा लगा हैकर्स के हाथ! अब तक के सबसे बड़े साइबर अटैक से लोगों में बड़ा प्राइवेसी कन्सर्न

Gmail Cyber Attack: जीमेल के 2.5बिलियन यानी 250करोड़ यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक होने से हड़कंप मच गया है। शाइनी हंटर्स नामक हैकर ग्रुप ने जून 2025में सेल्सफोर्स के क्लाउड प्लेटफॉर्म में सेंध लगाकर इस साइबर हमले को अंजाम दिया। गूगल के थ्रेट इंटेलिजेंस ग्रुप (GTIG) के मुताबिक, हैकर्स ने सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर आईटी स्टाफ को फर्जी कॉल्स के जरिए ठगा और एक फेक ऐप के जरिए डेटा चुरा लिया। यूजर्स के कॉन्टैक्ट डिटेल्स, बिजनेस नेम और नोट्स जैसी जानकारियां अब हैकर्स के पास हैं, जो साइबर स्कैम का नया खतरा बन सकता है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसे गूगल डेटाबेस का अब तक का सबसे बड़ा लीक बता रहे हैं।
फ्रॉड का डर, पासवर्ड सुरक्षित
गूगल ने साफ किया है कि यूजर्स के पासवर्ड इस लीक का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चुराया गया डेटा पहले ही गलत हाथों में पहुंच चुका है। कई यूजर्स को फिशिंग ईमेल, फर्जी कॉल्स और फ्रॉड मैसेज मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। साइबर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल करके कमजोर पासवर्ड्स जैसे ‘123456’ या ‘password’ वाले अकाउंट्स को टारगेट कर सकते हैं। ऑनलाइन फोरम्स पर यूजर्स का कहना है कि उनके निजी डेटा का दुरुपयोग शुरू हो चुका है, जिससे साइबर फ्रॉड का खतरा और गहरा गया है।
खुद को कैसे रखें सेफ?
यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे तुरंत अपने जीमेल अकाउंट की डार्क वेब पर मौजूदगी चेक करें। इसके लिए गूगल ऐप में ‘मैनेज योर गूगल अकाउंट’ पर जाएं, सिक्योरिटी टैब में ‘डार्क वेब रिपोर्ट’ चुनें और मॉनिटरिंग शुरू करें। अगर आपका डेटा डार्क वेब पर मिलता है, तो फौरन पासवर्ड बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिवेट करें। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत पासवर्ड और 2FA इस डेटा ब्रीच के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। सतर्क रहें, क्योंकि हैकर्स आपके डेटा के साथ बड़ा स्कैम रच सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply