CUET UG 2025 Result Out: NTA ने जारी किया CUET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CUET UG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 04जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 13मई से 04जून के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के 13.54लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, इस साल यह परीक्षा 300भारतीय शहरों और 15विदेशी शहरों में 13भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, मराठी, उर्दू जैसी कई भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुई, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण 13और 16मई को प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 2और 4जून को री-टेस्ट भी आयोजित किया गया था। NTA ने 17जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, और 20जून तक उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था। इसके बाद 01जुलाई को फाइनल आंसर की जारी की गई, जिसमें 27सवालों को हटा दिया गया। इन सवालों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक (5अंक प्रति सवाल) दिए गए, चाहे उन्होंने सवाल का जवाब दिया हो या नहीं।
टॉपर्स और सब्जेक्ट-वाइस प्रदर्शन
NTA ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची और सब्जेक्ट-वाइस प्रदर्शन के आंकड़े भी जारी किए हैं। इस साल, सिर्फ एक उम्मीदवार ने अपने पांच में से चार चुने हुए विषयों में 100पर्सेंटाइल हासिल किया है। जबकि 17उम्मीदवारों ने तीन विषयों में 100पर्सेंटाइल प्राप्त किया। इसके अलावा 150उम्मीदवारों ने दो विषयों में और 2,679उम्मीदवारों ने एक विषय में 100पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
ऐसे चेक करें CUET का रिजल्ट
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाए।
2. उसके बाद पेज पर दिख रहे CUET UG परिणाम 2025विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब अपनी डिटेल्स फिल करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद CUET UG स्कोरकार्ड 2025स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. आखिर में इसका प्रिंटआउट ले लें।
Leave a Reply