Jaat Trailer: नॉर्थ के बाद अब साउथ में गरजेंगे सनी देओल, 'जाट' में दिखेगा दमदार एक्शन

Jaat Movie Trailer: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार सनी देओल जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। अब फैंस उनकी नई फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।
बता दें कि,फिल्म का ट्रेलर एक डरावने दृश्य से शुरू होता है। कुछ लाशें नजर आती हैं और पुलिस गांववालों से पूछताछ करती है। लेकिन सब डर से चुप रहते हैं। तभी एक बच्चा बोलता है, "ये सब राणातुंगा का किया धरा है।" इसके बाद फिल्म के मुख्य विलेन रणदीप हुड्डा की झलक मिलती है। वे निर्दयता से लोगों पर जुल्म करते दिखते हैं, जिससे ट्रेलर में सस्पेंस और बढ़ जाता है।
सनी देओल के एक्शन अवतार ने बढ़ाया रोमांच
ट्रेलर में सनी देओल अपने दमदार अंदाज में नजर आते हैं। उनके किरदार ‘जाट’ की एंट्री जबरदस्त होती है। वे अपने ताकतवर मुक्कों और थप्पड़ों से दुश्मनों को धूल चटाते दिखते हैं। फिल्म में उनकी भिड़ंत रणदीप हुड्डा से होने वाली है। जबरदस्त एक्शन सीन और बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर को और रोमांचक बना देते हैं।
'गदर' के हैंडपंप के बाद अब ‘जाट’ में पंखा एक्शन
फिल्म के एक खास सीन में सनी देओल एक बड़ा पंखा उखाड़कर दुश्मनों पर हमला करते दिखते हैं। यह सीन ‘गदर’ के हैंडपंप वाले मोमेंट की याद दिलाता है। साथ ही, उनका आइकॉनिक डायलॉग "ढाई किलो का हाथ" भी नए अंदाज में सुनने को मिलता है— "ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।"
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, रमया कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘जाट’ 10अप्रैल को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या ‘गदर 2’ की तरह सनी देओल इस बार भी फैंस का दिल जीत पाएंगे? यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं।
Leave a Reply