एप्पल की नई सीरीज का भारत में जलवा, iPhone 17, Air, Pro और Max के धांसू फीचर्स और कीमत जान रह जाएंगे दंग

Apple iPhone 17 Series: एप्पल ने मंगलवार 09 सितंबर को अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जो अब तक की सबसे एडवांस्ड iPhone रेंज है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं, जो 120Hz डिस्प्ले, पावरफुल A19 चिप्सेट और AI-पावर्ड फीचर्स से लैस हैं। लेकिन iPhone 17 Air ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। यह स्मार्टफोन कंपनी का अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone है, जो फैंस को डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में हैरान कर रहा है।
वहीं, भारत में ये मॉडल्स प्री-ऑर्डर के लिए 12 सितंबर से उपलब्ध होंगे, जबकि सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। एप्पल के CEO टिम कुक ने इसे 'गेम-चेंजर' बताया, जो प्रो-लेवल परफॉर्मेंस को बेहद स्लिम डिजाइन में पैक करता है। एप्पल ने भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देते हुए इनकी कीमतों को आकर्षक रखा है, लेकिन टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से ये पिछले साल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हैं। आइए इसके प्रमुख फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
एंट्री-लेवल पावरहाउस iPhone 17
iPhone 17 सीरीज का बेस मॉडल iPhone 17 उन यूजर्स के लिए है, जो प्रीमियम फीचर्स को किफायती दाम में चाहते हैं। यह iPhone 16 से अपग्रेडेड है, जिसमें अब 120Hz ProMotion डिस्प्ले स्टैंडर्ड हो गया है। इसके अलावा इसका कैमरा ड्यूल 48MP फ्यूजन रियर कैमरा (मेन + अल्ट्रावाइड), 24MP फ्रंट कैमरा। नया Photographic Styles और 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ इस फोन को और ज्यादा खास बनाता है। इसकी बैटरी 3200mAh, ऑल-डे लाइफ, 20W वायर्ड और 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग।
iPhone 17 का प्रोसेसर A19 चिपसेट (3nm प्रोसेस), 8GB RAM, जो मल्टीटास्किंग और Apple Intelligence AI फीचर्स को स्मूद बनाता है। इसमें आपको ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे। भारत में 256GB वाले iPhone 17 की कीमत ₹82,900 औऱ 512GB की कीमत ₹1,02,900 है। बचा दें, यह मॉडल उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बड़े स्क्रीन वाली Plus वैरिएंट की बजाय कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद करते हैं।
दुनिया का सबसे पतला iPhone 17 Air
iPhone 17 Air सीरीज का स्टार है, जो iPhone 16 Plus को रिप्लेस करता है। यह मात्र 5.5mm मोटा और 145 ग्राम वजन वाला है, जो इसे अब तक का सबसे स्लिम iPhone बनाता है। टाइटेनियम फ्रेम से बना यह फोन प्रो-लेवल परफॉर्मेंस को अल्ट्रा-थिन बॉडी में पैक करता है। इसकी खासियत की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.6-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion, 2000 निट्स ब्राइटनेस, गोल कोनों वाला नया 'प्लेटो' कैमरा बार। वहीं, इसका कैमरा सिंगल 48MP फ्यूजन रियर कैमरा (2x ऑप्टिकल टेलीफोटो सपोर्ट), 24MP फ्रंट। मैक्रो शॉट्स, Dual Capture वीडियो (सेल्फी + मेन वीडियो) और AI एडिटिंग।
वहीं, इसकी बैटरी 3149mAh, ऑल-डे यूज, फास्ट चार्जिंग। थिन डिजाइन की वजह से बैटरी छोटी है, लेकिन ऑप्टिमाइजेशन शानदार है। यह A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM, जो गेमिंग और AI टास्क्स के लिए 40% बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसमें आपको ब्लैक, व्हाइट, मिस्ट ब्लू लैवेंडर और सेज कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे। भारत में 256GB वाले iPhone 17 की कीमत ₹1,19,900 औऱ 512GB की कीमत ₹1,39,900 और 1TB स्टोरेज वाले iPhone 17 Air की कीमत ₹1,59,900 है। बता दें, iPhone 17 Air उन यूजर्स के लिए आइडियल है जो स्लिम डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं, लेकिन मल्टी-कैमरा सिस्टम की जरूरत न हो।
प्रोफेशनल्स की चॉइस iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro में एल्युमिनियम फ्रेम की वापसी हुई है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। यह क्रिएटर्स और पावर यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। अब इसकी खासियत की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.3-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz, 2000 निट्स, Always-On डिस्प्ले। इसका कैमरा ट्रिपल 48MP (मेन, अल्ट्रावाइड, टेलीफोटो 5x जूम), 24MP फ्रंट। ProRes वीडियो, नाइट मोड पोर्ट्रेट्स और AI-पावर्ड एडिटिंग के साथ मिलेगा। इसकी बैटरी 3500mAh, लॉन्ग-लास्टिंग, 25W वायर्ड चार्जिंग।
इसके अलावा A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM, 40% बेहतर सस्टेनड परफॉर्मेंस, एडवांस्ड हीट मैनेजमेंट। इसमें आपको डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज, सिल्वर कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे। भारत में 256GB वाले iPhone 17 की कीमत ₹1,34,900 औऱ 512GB की कीमत ₹1,54,900 और 1TB स्टोरेज वाले iPhone 17 Pro की कीमत ₹1,74,900 है। बता दें, यह मॉडल प्रो-लेवल कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट है।
फ्लैगशिप किंग है iPhone 17 Pro Max
सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max सबसे बड़ा और पावरफुल है, जो 2TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। यह ₹2 लाख से ऊपर की कीमत पर भी डिमांड में रहेगा। इसमें आपको 6.9-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz, 2000 निट्स, Ceramic Shield 2 का डिस्प्ले मिलेगा। इसका प्रोसेसर A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM, AAA गेमिंग और AI के लिए ऑप्टिमाइज्ड। वहीं, इसका कैमरा ट्रिपल 48MP सिस्टम (5x टेलीफोटो), 24MP फ्रंट। 8K वीडियो, स्पेशल एडिटिंग टूल्स।
इतना ही नहीं, इसकी बैटरी 5088mAh, सबसे लंबी लाइफ, 30W फास्ट चार्जिंग। इसमें आपको डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज, सिल्वर कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे। भारत में 256GB वाले iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,49,900 औऱ 512GB की कीमत ₹1,69,900 और 1TB की कीमत ₹1,89,900 और 2TB की कीमत ₹2,29,900 है। बता दें, Pro Max उन लोगों के लिए है जो मैक्सिमम स्क्रीन और बैटरी चाहते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply