ChatGPT Go: भारत में OpenAI का नया धमाका, अब किफायती दाम पर इस्तेमाल हो सकेगी एआई की पावर

Open AI ChatGPT Go:OpenAI ने भारत में अपना सबसे सस्ता और धांसू सब्सक्रिप्शन प्लान, ChatGPT Go, लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। ये प्लान खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स को AI की पावर किफायती दाम में मिल सके। ChatGPT के हेड और वाइस प्रेसिडेंट, निक टर्ली, ने X पर ऐलान किया कि ये प्लान फ्री वर्जन से 10 गुना ज़्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज़्यादा इमेज जनरेशन, 10गुना ज़्यादा फाइल अपलोड और दोगुनी मेमोरी देता है। और हां, पेमेंट? वो भी UPI से हो जाएगा, जो भारत में हर किसी की जेब में है। ये इंडिया-फर्स्ट मूव OpenAI की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि भारत उनका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है।
साइन-अप कैसे करें? सुपर आसान!
ChatGPT Go को एक्टिवेट करना चुटकियों का काम है। बस अपने ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, और 'Upgrade Plan' में जाकर 'Try Go' सिलेक्ट करें। इसके बाद UPI या क्रेडिट कार्ड से 399रुपये का पेमेंट करें, और हो गया। ये प्लान वेब, iOS, और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। OpenAI ने इसे खास तौर पर भारत के लिए लॉन्च किया है, और यूजर्स का फीडबैक लेकर इसे ग्लोबली रोलआउट करने की योजना है। ये प्लान स्टूडेंट्स और फ्रीलांसर्स के लिए गेम-चेंजर है, जो फ्री प्लान की सीमाओं से परेशान थे, लेकिन ChatGPT Plus (1,999रुपये) या Pro (19,900रुपये) के लिए भारी कीमत नहीं देना चाहते।
क्या मिलेगा, क्या नहीं?
ChatGPT Go में आपको फ्री प्लान की सारी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अब एकदम नए लेवल पर। GPT-5का एक्सटेंडेड एक्सेस, ज़्यादा इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड्स, और दोगुनी मेमोरी के साथ आप अपने प्रोजेक्ट्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। इसमें पायथन जैसे डेटा एनालिसिस टूल्स और बेहतर इंडिक लैंग्वेज सपोर्ट भी है। लेकिन, कुछ लिमिटेशन्स भी हैं—GPT-4o जैसे लेगेसी मॉडल्स, थर्ड-पार्टी इंटिग्रेशन्स, और Sora वीडियो क्रिएशन टूल इस प्लान में नहीं मिलेंगे। इनके लिए आपको ChatGPT Plus लेना होगा। फिर भी, 399 रुपये में इतना कुछ? ये तो टोटल वैल्यू-फॉर-मनी डील है, जो भारत में AI को और पॉपुलर बनाने वाला है।
Leave a Reply