ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में फायरिंग, दो छात्रों की आपसी गोलीबारी में एक की मौत और दूसरा घायल

Greater Noida Hostel Firing: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक निजी कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में गोलीबारी की खबर सामने आई है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल के एक कमरे में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। लेकिन यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली ही चला दी। इस गोलीबारी में MBA के छात्र दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह के आसपास की बताई जा रही है। दोनों छात्र एक ही हॉस्टल के एक ही कमरे में रहते थे। सुबह अचानक सिक्योरिटी गार्ड को कमरे से कराहने और चीखने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वार्डन और गार्ड वहां पहुंचे। लेकिन कमरे का गेट अंदर से बंद था। शक होने पर दोनों कमरे के पीछे से बालकनी का शीशा तोड़कर अंदर घुसे, वहां का नजारा देखकर सब सन्न रह गए।
कमरे में दीपक कुमार खून से लथपथ मरा पड़ा था। जबकि देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पेट और छाती के हिस्से में लगी है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर है। बता दें, दीपक बिहार के रहने वाला था और आरसीआई कॉलेज में MBA कर रहा था। तो वहीं, देवांश भी उसी कॉलेज का पीजीडीएम का छात्र है।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली
मौके पर पहुंची नॉलेज पार्क पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाए। जांच में पता चला कि गोलीबारी एक लाइसेंसी रिवॉल्वर से हुई। पुलिस को घटनास्थल से रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस, दोनों छात्रों के मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुए। शुरुआत पूछताछ में यह सामने आया कि रिवॉल्वर देवांश के पास थी, लेकिन दोनों के बीच क्या विवाद हुआ, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका। इसलिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply