चर्चा का विषय बनी सलमान खान की घड़ी, भड़क उठे मौलाना

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड के भाई जान अपनी आने वाली फिल्म सिंकदर को प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यस्त है। उनकी फिल्म 30 मार्च यानी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान कारश्मिका मंदाना ने दिया है। फिल्म की प्रमोश के बीच सलमान खान की घड़ी ज्यादा चर्चा का विषय बन चुकी है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक खास घड़ी पहनकर सुर्खियां बटोर रही है।जिस पर श्री राम मंदिर और भगवान राम की छवि अंकित है। यह घड़ी 'एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2' के नाम से जानी जाती है, जिसे लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी ने बनाया है। इसकी कीमत लगभग 34लाख रुपये बताई जा रही है और यह सीमित संस्करण में उपलब्ध है। सलमान ने यह घड़ी अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान पहनी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
सलमान का यह कदम शरीयत के खिलाफ है- मौलाना
इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि सलमान का यह कदम शरीयत के खिलाफ है, क्योंकि इस्लामी कानून किसी मुसलमान को गैर-मुस्लिम धार्मिक प्रतीकों का प्रचार करने की इजाजत नहीं देता। मौलाना ने इसे "हराम" और "नाजायज" करार देते हुए सलमान को सलाह दी कि वह इस तरह के कार्यों से बचें और तौबा करें। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान एक मशहूर हस्ती हैं और उनके लाखों चाहने वाले हैं, इसलिए उन्हें अपने व्यवहार में सावधानी बरतनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर जमकर हुई बहस
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सलमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह यह घड़ी पहने नजर आए। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं," जो उनकी फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज (30मार्च 2025) की ओर इशारा करता है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग सलमान के इस कदम को सेक्युलरिज्म का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे विवादास्पद बता रहे हैं।
Leave a Reply