‘मैं रो पड़ा क्योंकि मुझे गहरा दुख हुआ’ क्रिस गेल ने अनिल कुंबले पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए। वहीं, दूसरी तरफ बतौर कोच उनका सफर काफी ज्यादा विवादों में रहा है। पहले उन्होंने 2016 और 2017 तक भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका निभाई। जब कुबंले को टीम इंडिया का कोच नियुक्ति किया गया था, तो सभी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महज एक साल बाद ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया।
बताया जाता है कि जब कुंबले टीम इंडिया के कोच थे, उस समय के कप्तान विराट कोहली से उनकी किसी बात पर तीखी बहस हो गई थी और यह मामला इतना ज्यादा बड़ा हो गया था कि कुंबले को कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद कुंबले ने सभी खिलाडियों की क्लास लगाई थी। जिसकी वजह से कोहली काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए और कुंबले को पद छोड़ना पड़ा।
इसके बाद 2020 से 2022 तक कुंबले पंजाब किंग्स का कोच नियुक्त किया गया। उस समय क्रिस गेल का प्रदर्शन का कुछ खास नहीं चल रहा था। इस दौरान कोच कुंबले का गेल के साथ काफी ज्यादा विवाद हुआ। गेल के मुताबिक, कुंबले का रवैया बहुत सख्त और हावी करने वाला था। साथ ही गेल उन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
गेल ने कुंबले पर लगाए कई गंभीर आरोप
एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने कहा कि आईपीएल में पंजाब से साथ मेरा सफर समय से पहल खत्म हो गया। अगर सच बताऊं तो किंग्स इलेवन में मेरा काफी ज्यादा अपमान हुआ है। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे साथ एक सीनियर खिलाड़ी की तरह नहीं, बल्कि बच्चे की तरह व्यवहार किया गया। पहली बार मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं।
मैं रो पड़ा क्योंकि मुझे गहरा दुख हुआ
क्रिस गेल के मुताबिक, मैंने अनिल (कुंबले) को कॉल करके बताया कि मैं जा रहा हूं। बायो-बबल और लगातार दबाव ने मेरी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया। आखिरी मैच मुंबई के खिलाफ खेलने के बाद मैंने सोचा, ‘अब और रहना नुकसान करेगा। मैं रो पड़ा क्योंकि मुझे गहरा दुख हुआ। उन्होंने आगे बताया कि KL राहुल ने भी मुझे रुकने के लिए कहा, लेकिन मैंने बैग पैक किया और निकल गया. मुझे वफादारी बहुत मायने रखती है और मुझे वहां वह नहीं मिली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply