सावधान! बिहार में फिर छाया कोरोना का खतरा, AIIMS में डॉक्टर समेत 6 नए केस आए सामने

Bihar Coronavirus Cases: केरल के बाद अब देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर एक बार बढ़ने लगी हैं। इसी बीच बिहार में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। बता दें, राजधानी पटना में दो मरीज पहले मिले थे जिसके बाद अब छह नए केस सामने आए हैं। हैरानी की बात यह हैं कि इन सभी आठ मरीजों में से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मंगलवार को पटना में जो छह नए मरीज मिले हैं उनमें पटना एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्स भी शामिल हैं।
कहां-कहां मिले कोविड केस
आरपीएस मोड़ मेंरहने वाले एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं भागवत नगर टीवी टावर के पास रहने वाले एक 46 वर्षीय व्यक्ति और फतुहा के मिर्जापुर नोहटा के रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि बिहार के अन्य जिलों में अभी तक कोरोना के मामले नहीं आए हैं। बता दें, अब तक जो आठ मरीज मिले हैं वो सभी पटना के निवासी हैं। जिनमें भागवत नगर के रहने वाले जिस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन्हें खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत थी।
पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए
पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में 16 पुलिसकर्मियों की जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसके अलावा एनएमसीएच में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में पीपीई किट, मास्क, हैंड वॉश समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Leave a Reply