दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार कर रही महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी

8th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। 8वां वेतन आयोग लागू होने से पहले एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में इजाफा किया जा सकता है। जिससे 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिल सकता है।
सरकार ने किया रिपोर्ट तैयार
केंद्र सरकार अक्टूबर के पहले हफ्ते में महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। इस बदलाव के साथ कर्मचारियों के लिए DA 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से लागू होगा। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 3 महीने का बकाया भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ किए जाने की उम्मीद है।
तीन प्रतिशत बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता
सातवें वेतन आयोग के तहत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते को तय किया जाता है। यह फॉर्मूला CPI-IW के 12 महीने के औसत आंकड़ों पर आधारित होती है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक औसत CPI-IW 143.6 रहा, जो 58 प्रतिशत की महंगाई भत्ते की दर के बराबर है। इसका मतलब है कि जुलाई-दिसंबर 2025 सर्किल के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply