पहले अपनी एक मां ने तीन मासूम बच्चियों की हत्या, फिर खुद मौत को लगाया गले, जानें बागपत कांड की पूरी कहानी

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां परिवारिक झगड़े में परेशान होकर ने एक महिला ने अपनी तीन मासूम बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
यह घटना बागपत जिले के टिकरी गांव की है। जहां तेजकुमारी नाम की एक महिला अपने पति विकास और तीन बच्चियों के साथ रहती थी। उसका पति विकास पेशे से एक टूरिस्ट बस का ड्राइवर है। काम को खत्म करने के बाद विकास शाम को अपने घर लौटा तो उसने दरवाजा अंदर से बद पाया। इसके बाद विकास ने कई आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ के अंदर नजारा देख पुलिस भी सन रह गई। कमरे में सात साल की गुंजन, दो साल की किट्टो और महज चार महीने की मीरा की लाश पड़ी थी। तीनों बच्चियों के गले पर दुपट्टे के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। वहीं तेजकुमारी का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
मामूली विवाद बनी हत्याकांड की वजह
शुरूआती जांच के अनुसार, तेजकुमारी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी। जिसकी वजह से पति-पत्नी में लगातार विवाद हो रहा था। जिसकी वजह से पति विकास ने पत्नी से बात करना बंद कर दिया था। जिस वजह से नाराज होकर तेजकुमारी ने पहले अपने तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply