Patana:खान सर ने चुपके से रचाई शादी, कोचिंग क्लास में कहा- "भोज की तैयारियां जोरों पर"

Patana Khan Sir: बिहार की राजधानी पटना के मशहूर टीचर खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है। सर नें गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। इस खबर को सुन कर उनके फैंस और छात्रों के बीच हलचल मच गई है। खान सर ने अपनी शादी का खुलासा खुद अपनी कोचिंग क्लास में छात्रों के सामने किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार खान सर 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दिन ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की, जो बिहार की रहने वाली हैं। शादी को बेहद निजी रखा गया। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
शादी का खुलासा और भोज की तैयारियां
खान सर ने अपनी कोचिंग क्लास के दौरान छात्रों से कहा "तुम लोगों को एक चीज नहीं बताई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मैंने शादी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था कर रहा हूँ। यह बात सबसे पहले मैंने आपलोगों को बताई। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण उन्होंने इसे शांति कर लिया और किसी को आमंत्रित नहीं किया।
खान सर ने अपने छात्रों को 6 जून को भोज देने का ऐलान किया है। जो 2 जून को पटना के दानापुर में एक बैंकेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा। सुत्रो के अनुसार शादी का डिजिटल निमंत्रण कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान लिखा है।
छात्रों का उत्साह और बधाइयाँ
खान सर के इस खुलासे के बाद उनकी क्लास में मौजूद छात्रों ने खुश हो गए और 'मैडम' की तस्वीर दिखाने की मांग की। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं और उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कर रहे हैं। खान सर की सादगी और छात्रों के प्रति उनके लगाव ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया।
खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज और सरल भाषा में जटिल विषयों को समझाने के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनके यूट्यूब चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के 24.6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। कोविड-19 के दौरान उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की, जिससे लाखों छात्रों को लाभ हुआ।
Leave a Reply