जल्द आ रही है मोटापा घटाने वाली गोलियां, क्या इंजेक्शन जितनी होगी असरदार?

Weight Loss Medicine VS Injections: मोटापा आज विश्व स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुका है, जिसके समाधान के लिए वैज्ञानिक और दवा कंपनियां लगातार नए तरीके खोजती रहती है। हाल के सालों में, मोटापा कम करने के लिए इंजेक्शन जैसे ओजेम्पिक (Ozempic), वेगोवी (Wegovy) और मौनजारो (Mounjaro) मार्केट में आए। लेकिन अब दवा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) और नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) मोटापा कम करने वाली गोलियों पर काम कर रही हैं, जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो सकती हैं।
मोटापा घटाने वाली गोलियां
ताजा जानकारी के अनुसार, एली लिली और नोवो नॉर्डिस्क जैसी कंपनियां मोटापा कम करने वाली गोलियां जल्द ही लॉन्च कर सकती है। ये गोलियां बिल्कुल इंजेक्शन की तरह ही काम करेगी। सबसे खास बात यह है कि गोलियां लेना सबसे आसान और सुविधाजनक है, खासकर उन लोगों के लिए जो इंजेक्शन लेने से कतराते हैं। इसके अलावा, गोलियों को लंबे समय तक स्टोर करना भी आसान है, जबकि इंजेक्शन की शेल्फ लाइफ सीमित होती है।
गोलियां बनाम इंजेक्शन
हाल के क्लिनिकल ट्रायल्स और विशेषज्ञों की राय के आधार पर, मोटापा कम करने वाली गोलियां प्रभावशाली तो हैं, लेकिन इंजेक्शन की तुलना में उनकी प्रभावशीलता अभी कुछ कम दिखाई देती है। हाल ही में एली लिली ने कहा कि इस गोली ने 72हफ्तों में औसतन 12.4%वजन कम करने में मदद की। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। लेकिन यह इंजेक्शन की तुलना में कम प्रभावी है। एली लिली के इंजेक्शन (जैसे मौनजारो) ने 21%तक वजन कम करने के परिणाम दिखाए हैं।
वहीं, नोवो की रोजाना ली जाने वाली सेमाग्लूटाइड गोली ने 15%वजन कमी दिखाई, जो ऑर्फोर्ग्लिप्रॉन से बेहतर है। लेकिन फिर भी उनके इंजेक्शन से पीछे है। दूसरी तरफ, विश्लेषकों का मानना है कि गोलियां इंजेक्शन की जगह पूरी तरह से नहीं लेंगी। गोलियां उन लोगों के लिए अधिक उपयुक्त हो सकती हैं जो हल्के से मध्यम मोटापे से जूझ रहे हैं या जो इंजेक्शन से बचना चाहते हैं।
कब और कैसे मिलेगी ये गोलियां?
बता दें, गोलियों की कीमत इंजेक्शनों के बराबर या थोड़ी कम होने की संभावना है। हालांकि, कंपनियों ने अभी तक कीमतों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा साल 2030 तक वैश्विक मोटापा दवा बाजार के 12.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसमें गोलियां लगभग 1% हिस्सेदारी हासिल कर सकती हैं।
Leave a Reply