घर में दफन थी हत्या की कहानी...शराब की लत बनी पति का काल, 10 दिन बाद उठा राज से पर्दा
Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यहां एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर उसके शव को अपने ही घर में दफन कर दिया। यह खौफनाक राज तब खुला जब शव को दफनाए हुए 10से 13दिन बीत चुके थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 45वर्षीय सुरेश हंसदा के रूप में हुई है, जो एक दैनिक मजदूर था। उसकी पत्नी, 42वर्षीय सुरजी मझियाइन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने पति की शराब की लत और रोजाना होने वाले झगड़ों से तंग आ चुकी थी। सुरेश कथित तौर पर शराब पीकर घर आता था और गाली-गलौज के साथ-साथ मारपीट भी करता था। इस तनाव के चलते सुरजी ने गुस्से में आकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को अपने घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
पुलिस ने अनुसार, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुरेश के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को उसकी गैरमौजूदगी पर शक हुआ। क्योंकि सुरजी हर बार अलग-अलग बहाने बनाती थी, कभी कहती कि वह काम पर गया है, तो कभी मनसा पूजा में शामिल होने की बात करती। लेकिन जब सुरेश अपने अंकल के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा, तो उसके रिश्तेदारों और गांव वालों का शक और गहरा गया।
इसके अलावा सुरजी ने घर के एक कमरे में ताला लगा रखा था। जिससे कुछ अजीब-सी बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेश के घर की तलाशी ली। इस दौरान सुरजी ने पहले तो विरोध किया, लेकिन सख्ती से से पूछताछ करने पर उसने आखिरकार हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधिकारी उमाशंकर ने बताया कि घर की तलाशी लेने के बाद कमरे की खुदाई की गई, जहां से सुरेश का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है। जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद ही शव को बाहर निकाला जाएगा।
Leave a Reply