दो भाग में रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की 'Kingdom' 2! डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Kingdom Movie Update: सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाली गौतम तिन्नानुरी की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘किंगडम’ अब फैंस के लिए दोहरी खुशी लेकर आ रही है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा पहली बार भाग्यश्री बोरसे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, और उनका खतरनाक लुक वाला प्रोमो पहले ही तहलका मचा चुका है। 31 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म की पूरी टीम अब प्रमोशन में जोर-शोर से जुट गई है। लंबे समय से चर्चा थी कि ‘किंगडम’ दो भागों में आएगी, और अब यह रहस्य से पर्दा उठ चुका है। विजय का दमदार अंदाज और अनिरुद्ध रविचंद्र का शानदार संगीत इसे सिनेमाई उत्सव का रूप दे रहा है।
दो भागों में बंटेगी ‘किंगडम’ की कहानी
निर्माता नागा वामसी ने ग्रेटआंध्र को दिए इंटरव्यू में बम्पर खुलासा किया है कि ‘किंगडम’ वाकई दो भागों में बंट सकती है। उन्होंने बताया कि फिल्म में ऐसे ट्विस्ट्स हैं, जो दूसरे पार्ट से सीधा जुड़ेंगे, ताकि कहानी का रोमांच दोगुना हो। वामसी ने भरोसा जताया, “हर सीन को जोड़कर तैयार किया गया है, और भाग 2 के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। दर्शकों को दूसरा पार्ट देखते वक्त कोई उलझन न हो, इसके लिए कहानी को बारीकी से पिरोया गया है।” डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी अधिकार नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, और हिंदी वर्जन का नाम ‘साम्राज्य’ रखा गया है, जो इसे पैन-इंडिया अपील देगा।
विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ से पहले ये डेट्स
विजय इन दिनों ‘किंगडम’ पर फोकस्ड हैं, लेकिन उनकी झोली में ‘वीडी 13’ (रवि किरण कोला) और ‘वीडी 14’ (राहुल सांकृत्यायन) जैसी बड़ी परियोजनाएं भी हैं, हालांकि इनकी रिलीज डेट और लीड एक्ट्रेस का राज अभी तक अनसुलझा है। ‘किंगडम’ की रिलीज पहले 30 मई, फिर 4 जुलाई तय हुई, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते इसे 31 जुलाई तक टाला गया। अब फैंस बेसब्री से इस एक्शन स्पाई थ्रिलर का इंतजार कर रहे हैं, जो सिनेमाघरों में तूफान ला सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply