Google और Apple की कमाई पर छांए संकट के बादल! अब इस ऐप के जरिए पैसे कमाना हो सकता है मुश्किल

Google- Apple Review System: Google और Apple की ऐप स्टोर कमाई अब उनके लिए गले की हड्डी बन रही है। यूके की कम्पीटिशन और मार्केट ऑथोरिटी (CMA) इन टेक दिग्गजों पर नकेल कसने को तैयार है। इनके मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के दबदबे को देखते हुए CMA इन्हें स्ट्रैटेजिक मार्केट स्टेटस दे सकता है, जिससे ऐप स्टोर के नियमों में बड़ा बदलाव आ सकता है। खास बात ये कि डेवलपर्स को Google और Apple के पेमेंट सिस्टम से छुटकारा मिल सकता है, जहां हर इन-ऐप खरीदारी का 30%तक कमीशन इन कंपनियों की जेब में जाता है। अगर CMA का प्लान कामयाब रहा, तो डेवलपर्स की कमाई बढ़ेगी और कमीशन का बोझ घटेगा—यानी ऐप मेकर्स के लिए अच्छी खबर, और यंगस्टर्स के फेवरेट ऐप्स के लिए नया गेमचेंजर।
ऐप स्टोर गेम में ट्विस्ट!
CMA ऐप्पल और गूगल को उनके ऐप स्टोर रिव्यू सिस्टम को क्रिस्टल-क्लियर करने का अल्टीमेटम दे रहा है। ऐप्पल पर इल्ज़ाम है कि वो रिव्यू डेटा की चोरी-छिपे अपनी सर्विसेज को हाइप करने में यूज करता है, जिससे उसे गलत तरीके से बाजी मारने का मौका मिलता है। अगर ये बात पक्की हुई, तो CMA नई पॉलिसी ड्रॉप करेगा, जिससे यूजर्स को ऐप स्टोर खरीदारी के लिए ऐप्पल या गूगल वॉलेट के अलावा दूसरे डिजिटल वॉलेट्स चुनने की फुल फ्रीडम मिलेगी। #NoMoreMonopoly #ShopYourWay
ऐप्पल और गूगल की बादशाहत पर नकेल
UK में मोबाइल की दुनिया में ऐप्पल और गूगल का दबदबा है, 90-100% मार्केट पर कब्जा, ये कहना है CMA की चीफ सारा कार्डेल का। ऐप्स तो कमाल कर रहे हैं, 4 लाख नौकरियों को सपोर्ट करते हैं और यूके की जीडीपी में 1.5% का धांसू योगदान देते हैं। लेकिन ड्रामा ये है कि ऐप्पल CMA के नए नियमों का विरोध कर रहा है, कहता है कि इससे यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप स्टोर डेटा तक पहुंच सकता है। CMA अभी एक्सपर्ट्स से राय ले रहा है और अगले साल से ये नियम लागू हो सकते हैं। भाई, अलर्ट रहो, ये तुम्हारे ऐप गेम को हिला सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply