Urban Company, boAt समेत इन 13 कंपनियों की Share Market में एंट्री, निवेश के नए द्वार खुले

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही नई रौनक देखने को मिलेगी, क्योंकि पूंजी बाजार नियामक SEBI ने एक सप्ताह के भीतर 13कंपनियों को IPO लाने की अनुमति दे दी है। इनमें Urban Company, boAt, Juniper Green Energy, Ravi Infrabuild और Omnitech Engineering जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा फार्मा, रीसाइक्लिंग, लॉजिस्टिक्स और ज्वेलरी क्षेत्र की कंपनियां भी निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आ रही हैं। यह कदम निवेशकों को उभरती और स्थापित कंपनियों में निवेश का मौका देगा, जिससे बाजार में उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।
Urban Company और boAt की बड़ी तैयारी
होम सर्विसेज की दिग्गज कंपनी Urban Company 1,900करोड़ रुपये के IPO के साथ बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसमें 429करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 1,471करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसमें Accel, Elevation Capital और Tiger Global जैसे निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। दूसरी ओर, ईयरफोन और स्मार्टवॉच ब्रांड boAt की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing भी 2,000करोड़ रुपये के IPO के साथ शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। इसमें 900करोड़ रुपये का नया इश्यू और 1,100करोड़ रुपये का OFS होगा। दोनों कंपनियां निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।
ऊर्जा, इंफ्रा और अन्य क्षेत्रों में भी हलचल
ऊर्जा क्षेत्र की Juniper Green Energy 3,000करोड़ रुपये का ताजा इश्यू ला रही है, जबकि Ravi Infrabuild Projects 1,100करोड़ रुपये के IPO से कर्ज चुकाने और मशीनरी खरीदने की योजना बना रही है। Omnitech Engineering 850करोड़ रुपये के IPO के साथ टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। इसके अलावा, Jain Resource Recycling, Om Freight Forwarders, Alkem Lifesciences, Corona Remedies, Pace Digitech, Mauri Tech और Priority Jewels जैसी कंपनियां भी 100से 2,000करोड़ रुपये तक के IPO लाने को तैयार हैं। ये IPO निवेशकों के लिए विविध विकल्प पेश करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply