Renukaswamy Murder Case: कोर्ट में कन्नड़ एक्टर दर्शन ने रखी चौकाने वाली मांग, कहा- मुझे जहर दे दीजिए

Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक रेणुकास्वामी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। आरोपी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने अदालत में जज के सामने ऐसा बयान दिया जिसने सबको हैरान करके रख दिया। उन्होंने कहा कि वो जेल में किसी भी हाल में नहीं रहना चाहते, क्योंकि यहां उनकी स्थिति बहुत खराब है। दर्शन ने जज से कहा कि ऐसी जिंदगी जीने से अच्छा है कि मुझे जहर दे दीजिए। मैं अब जिंदा नहीं रह सकता।
एक्टर ने बताई अपनी स्थिति
एक्टर दर्शन मंगलवार, 9 सितंबर को मासिक सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 64वें सिटी सिविल एंड सेशन कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपनी हालत बताते हुए कहा कि उनके हाथों में फंगस हो चुका है। उनके कपड़ों से बदबू आ रही है। जेल में ऐसी स्थिति है कि वहां धूप तक नहीं मिलती। चारों तरफ सिर्फ अंधेरा है। उनकी बातें सुनकर अदालत में मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
कोर्ट ने आगे टाल दी सुनवाई
एक्टर की बात सुनकर जज ने तुरंत साफ किया कि ऐसा संभव ही नहीं है और अदालत किसी भी हाल में ऐसी मांग को मंजूर नहीं कर सकती। इसी दौरान जज ने अन्य आरोपियों के मामलों पर भी सुनवाई की है। आरोपी संख्या 13 और 14 की डिस्चार्ज याचिकाओं पर विचार हुआ और मामले में आरोप तय करने की तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई। वहीं, दर्शन की उस याचिका पर सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply