पहले यूट्यूब देखकर बदला धर्म...फिर रची लूट की साजिश, SBI कर्मचारी ने दोस्तों संग बैंक से उड़ाए 5 करोड़

Ujjain SBI Bank Robbery: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की महानंदा नगर शाखा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि बैंक का ही एक आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार उर्फ जीशान था, जिसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 5करोड़ रुपये के गहने और 8लाख रुपये नकद की चोरी को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस ने 24घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना सोमवार-मंगलवार (31अगस्त-1सितंबर 2025) की रात को उज्जैन के महानंदा नगर स्थित SBI शाखा में हुई। CCTV फुटेज के अनुसार, दो लोग रात में बैंक की दीवार फांदकर ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने चाबियों के जरिए बैंक का ताला खोला और लॉकर से 5करोड़ रुपये के गहने और 8लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोरी का माल लेकर वे दीवार फांदकर भाग गए। मंगलवार सुबह जब सफाई कर्मचारी बैंक पहुंचे, तो उन्हें खुले ताले और खाली लॉकर दिखे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया।
बैंक कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में पता चला कि इस डकैती की साजिश बैंक के ही आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार ने रची थी। जानकारी के अनुसार, जय ने छह महीने पहले ही बैंक में नौकरी शुरू की थी। उसने यूट्यूब वीडियो देखकर इस्लाम अपनाया और अपना नाम बदलकर जीशान रख लिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उसे किसी तरह प्रभावित या भड़काया गया था। जय ने अपने चार दोस्तों अब्दुल्ला, साहिल, अरबाज और कोहिनूर को इस योजना में शामिल किया।
खास बात यह है कि उज्जैन पुलिस ने इस मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जय भावसार उज्जैन में ही रुका रहा ताकि उस पर शक न हो, जबकि बाकी चार साथी हाटपिपलिया भाग गए थे। पुलिस ने सभी से चोरी का पूरा माल—5 करोड़ रुपये के गहने और 8 लाख रुपये नकद—बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 30,000 रुपये का नकद इनाम भी दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply