Jobs Vaccancy: दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मोटी सैलरी के साथ मिलेंगी ये सारी सुविधाएं!

Government Job In Delhi: दिल्ली में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आ गया है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका लाया है। डीएसएसएसबी की ओर से पीजीटी,जेल वार्डर, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8जुलाई से शुरू हो रही है। आवेदन के लिए रुची रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 7अगस्त तक ऑनलाइ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख दी गई है। वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को डीएसएसएसबी की आधिकारीक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि डीएसएसएसबी इस भर्ती के तहत कुल 2119रिक्तियों को भरने जा रहा है। इनमें जेल वार्डर की 1676, फार्मासिस्ट की 19, प्रयोगशाला तकनीशियन की 30, डोमेस्टिक साइंस टीचर की 26, पीजीटी, अंग्रेजी, संस्कृत, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, तकनीशियन, सहायक और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों पर भर्ती होनी है।
क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया?
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसमें अभ्यर्थी को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा, फिर आवश्यक जानकारियां, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा। वहीं, सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। जबकि महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन फी नहीं देना होगा। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (यदि लागू हो) के आधार पर होगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। डीएसएसएसबी जल्द ही परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
Leave a Reply