नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा, Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन किया शुरू

Nepal Gen Z Revolution: नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर आज, 8 सितंबर को जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया बैन होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है। काठमांडू के कई जगहो पर पीएम केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ Gen-Z युवा रिवोल्यूशन शुरू हुआ है और इस दौरान प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुए गए। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में लेने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। देश की नई युवा पीढ़ी के द्वारा सरकार के द्वारा सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया बैन के बाद सड़क पर उतरे युवा
इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर सरकार के खिलाफ नाराबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान सरकार ने घंटों तक फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी थी। बता दें कि नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को वाट्सएपस, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया गया, जिसके बाद नाराज युवाओं ने Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है।
कंपनियां रजिस्ट्रार कराना जरूरी
वहीं. सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लगा ये बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोल लें, सरकार के समक्ष पंजीकरण कराएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं। इसके साथ ही ये भी कहा गया की नेपाल में अब तक सिर्फ वाइबर, विटक, टिकटॉक, निम्बज और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply