HARYANA NEWS: जलभराव को लेकर दीपेंद्र हुड्डा सैनी सरकार से किया सवाल, कहा- बड़े पैमाने पर लोगों को नुकसान हुआ है

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने नारनौन्द, हांसी के करीब दर्जन भर गांवों और शहरी इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित गांव भाटोल जाटान, थुराना, कुंभा, हांसी सिटी, भाटला, चन्नोट, घिराए के विभिन्न इलाकों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सांसद जय प्रकाश भी मौजूद रहे।
इस दौरान हांसी के क्रांतिमान चौक पर कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी से जलभराव के हालात भयावह हो गए हैं। बड़े पैमाने पर लोगों को नुकसान हुआ है। पूरे प्रदेश में जलभराव के कारण लगभग 10.80 लाख एकड़ फसल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को बताया कि बरसात का ज्यादा होना और ड्रैन की सफाई न होना ही जलभराव का प्रमुख कारण है। जलभराव के चलते खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और अगली फसल की बिजाई भी संभव नहीं दिख रही है।
हरियाणा में जलभराव केवल प्राकृतिक आपदा नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जलभराव केवल प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि प्रशासनिक आपदा है। जलभराव से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य शुरू करे। क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर अपने दरवाजों पर ताला न लगाए सरकार। बड़े पैमाने पर गांव के लोग पोर्टल न खुलने की शिकायत कर रहे हैं। तुरंत पोर्टल खोला जाए। जल निकासी के लिए जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन समेत अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बताया कि कई गांवों में सामान आने के बाद एक-दो दिन रखकर दूसरे गाँव भेज दिया गया। न तो कोई बिजली पॉइंट बने, न मोटर और पाइपलाइन उपलब्ध कराई,यहां तक कि बरसात के पहले ड्रेनों की सफाई तक नहीं हुई। पहले से जो तैयारी होनी चाहिए थी वो हुई नहीं अब व्यापक जलभराव के बाद जो प्रशासनिक तेजी दिखनी चाहिए थी वो भी नहीं है।
प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही लोगों को व्यापक नुकसान हुआ है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही लोगों को व्यापक नुकसान हुआ है। आबादी क्षेत्र में पानी घुसने से घरों के गिरने का खतरा हो गया है। कई जगह घरों में दरारें आ गयी हैं। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 11 साल में कोई नयी ड्रेन नहीं बनवायी गयी न तो पहले से बनवायी गयी ड्रेन की सफाई हुई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply