सोने के दाम में दिखी गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड

Gold Rate: सोने की कीमतों में गुरुवार, 11 सितंबर को गिरावट देखने को मिली। आज सोना करीब 400 रुपये सस्ता हो गया। इससे पहले लगातार गोल्ड प्राइस बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही रोज नया रिकॉर्ड बना रहा था। हालांकि, कीमत कम होने के बाद भी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार बना हुआ है। न केवल एमसीएक्स पर, बल्कि घरेलू मार्केट में इसकी कीमत में गिरावट देखी गई।
बुधवार को सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज को सोने के वायदा कारोबार में भी इसमें कमी देखने को मिली। 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला 999 शुद्धता वाला गोल्ड गिरावट के साथ 1,08563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो इसके बुधवार के भाव 1,08,986 की तुलना 423 रुपये कम था। इसके बाद इसमें कुछ रिकवरी नजर आई।
कितना सस्ता हुआ सोना
वहीं, घरेलू मार्केट की बात करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन पर अपडेट हुए रेट्स के अनुसार 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का पिछला बंद भाव 1,09,635 रुपये था, लेकिन गुरुवार को इसकी ओपनिंग 1,09,223 रुपये पर हुई। इस हिसाब से ये 412 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। अन्य क्वालिटी के गोल्ड में भी गिरावट देखने को मिली है।
इस बात का रखें खास ध्यान
सोने का दाम कम होने के बाद भी इसमें कुछ खास कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में किसी भी तरह की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के दौरान इसकी शुद्धता की जांच जरूर करें। आपके द्वारा खरीदे जाने वाले आभूषण पर अंकित हॉलमार्क के माध्यम से इसका पता लगाया जा सकता है, 24 कैरेट के आभूषण पर 999, जबकि 23 कैरेट पर 958 और 22 कैरेट पर 916 दर्ज होता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply