HARYANA NEWS: बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सरकार से मांगा विशेष राहत पैकेज

HARYANA NEWS: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को यमुनानगर जिले के लापरा बीपुर सहित अन्य बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
हुड्डा ने कहा कि बाढ़ की मार झेल रहे किसानों और ग्रामीणों को तुरंत राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग करते हुए कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, कई घरों और सड़क मार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद के बिना हालात सुधरना मुश्किल है।
खनन माफियाओं ने यमुना का रुख ही बदल दिया- हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के संरक्षण में खनन माफियाओं ने यमुना का रुख ही बदल दिया जिस वजह से कई गांव भी खतरे में आ चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने गांवों में डूबे खेतों और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण करते हुए प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर प्रभावित लोगों की आवाज उठाएगी और उनके हक के लिए संघर्ष करेगी।
इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी हुड्डा के साथ दौरे में हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और राहत व मुआवजे की गुहार लगाई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply