GST Reforms से जुड़ी अफवाहों पर वित्त मंत्री का बयान, बोलीं-ट्रंप के टैरिफ से कोई लेना-देना...

New GST Reforms: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद ऐलान किया कि हालिया जीएसटी सुधार टैरिफ विवाद से नहीं, बल्कि डेढ़ साल की गहन तैयारी का नतीजा है। इन सुधारों में रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर टैक्स में भारी कटौती की गई है।
हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश और शेविंग क्रीम पर जीएसटी 18%से घटाकर 5%कर दिया गया है। इसके अलावा, बटर, घी, चीज, पैक्ड नमकीन, भुजिया, बर्तन, बच्चों की फीडिंग बोतल, नैपकिन, क्लिनिकल डायपर और सिलाई मशीन पर भी टैक्स 12%से घटाकर 5%किया गया है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
दो टैक्स स्लैब खत्म, प्रोसेस में सुधार
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे को और सरल बनाने के लिए 12%और 28%के स्लैब को समाप्त करने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री ने बताया कि यह कदम जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की दिशा में उठाया गया है। इसके साथ ही प्रक्रियाओं में सुधार और तकनीकी उन्नयन पर भी जोर दिया गया है, जिससे व्यवसायों, खासकर MSMEs को कारोबार में आसानी होगी।
सुधारों के तहत सुपर लग्जरी सामान, पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, चीनी युक्त कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और निजी इस्तेमाल वाले विमानों पर 40%का नया टैक्स स्लैब लागू किया गया है। वित्त मंत्री ने जीएसटी राजस्व में नुकसान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार के पास अपना डेटा है और वह इस बहस में नहीं पड़ेगी।
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सुधारों को स्वतंत्रता दिवस भाषण में उल्लिखित नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह आम जनता और MSMEs के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यह कदम जीवन को आसान बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply