J&K के राजौरी में हादसे का शिकार हुआ सेना का वाहन, पांच सैनिकों की हालत नाजुक

Army Vehicle Accident In J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय सेना का एक गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) सहित पांच सैनिक घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) यूनिट का गाड़ी गालूथी से बीजी की ओर जा रहा था।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
जानकारी के अनुसार, जैसे ही सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स (49 RR) का यह वाहन मंजाकोट के पास पत्रारा इलाके में पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों और सेना की बचाव टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल सैनिकों को निकाला और इलाज के लिए मंजाकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजौरी के 150 जनरल अस्पताल (सैन्य अस्पताल) में रेफर किया गया। वहीं, सेना के अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों की स्थिति की निगरानी की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply