Mitchell Starc T20I Retirement: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, वनडे विश्व कप बनी रिटायरमेंट की जगह

Mitchell Starc T20I Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप अपना पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं, उन्होंने टीम के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने आखिरी बार USA और वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप में खेला था।
संन्यास का ऐलान करते हुए स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रहा है और है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हर टी20 मैच के हर लम्हे को प्यार करता हूं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर 2021 के वर्ल्ड कप को। न सिर्फ इसलिए कि हमने इस वर्ल्ड कप जीता बल्कि हमारे साथ जो खिलाड़ी थे वे कमाल के थे। इस बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी पहली प्राथमिकता है।
स्ट्रार्क का टी20I का सफर
मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वह 2021 में यूएई में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे। साथ ही स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। बता दें कि 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट, इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply