Delhi coaching accident: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे SUV ड्राइवर को मिली बड़ी राहत, मनोज कथूरिया को मिली जमानत

Delhi Coaching Accident: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनोज कथूरिया को जमानत मिल गई है। इस हादसे के सिलसिले में बिजनेसमैन कथूरिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जब कथूरिया की गाड़ी गुजर रही थी तो तीन मंजिला इमारत के गेट पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया और वह टूट गया जिससे बेसमेंट में पानी भर गया। इस वजह से बड़ा हादसा हो गया।
राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर कांड के आरोपियों में शामिल एसयूवी मालिक मनोज कथूरिया को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने आज ही इस मामले की सुनवाई की थी और 50 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी। इससे पहले कल तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में जेल में बंद एसयूवी ड्राइवर समेत सभी 5 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
पुलिस ने हटाया कठोर चार्ज
सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने एसयूवी चालक कथूरिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के कड़े आरोप को हटाने का फैसला किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार बुधवार को मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा कथूरिया को जमानत देने से इनकार करने के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रहे थे। जज ने कहा, "जमानत मंजूर की जाती है।"
अदालत में कार्यवाही के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह कथूरिया के खिलाफ 'गैर इरादतन हत्या' का आरोप हटा रही है। जांच अधिकारी (आईओ) ने कहा, “पिछले 48 घंटों में की गई जांच के दौरान, यह पता चला कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तत्वों को पर्याप्त रूप से स्थापित नहीं किया जा रहा है। इस स्तर पर। इससे पहले कल बुधवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपराध को ''गंभीर'' मानते हुए कथूरिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
क्यों किया गया था गिरफ्तार?
कथूरिया पर पूरा मामला सिर्फ एक वीडियो को लेकर था। कथित तौर पर कोचिंग सेंटर के एक छात्र द्वारा बनाए गए वीडियो में कथूरिया को पानी से भरी सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद पानी के दबाव से कोचिंग सेंटर का गेट गिर गया था। उनके वकील राकेश मल्होत्रा ने सोमवार को कोर्ट में दलील दी थी कि सड़क पर चलने को लेकर कोई रोक नहीं है। गाड़ी की रफ्तार महज 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी जबकि पानी करीब 2.5 फीट की ऊंचाई तक बढ़ गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply