टैरिफ वॉर के बीच भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे युद्ध की तैयारी, भारतीय सेना पहुंची फोर्ट वेनराइट

India US Joint Military: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाकर दिल्ली-वाशिंगटन के रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर दिया है। इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि भारतीय सेना अमेरिका पहुंची है जहां वो युद्ध अभ्यास में भाग लेगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना की एक टुकड़ी 1 से 14 सितंबर तक होने वाले युद्ध अभ्यास 2025 के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका के अलास्का के फोर्ट वेनराइट में पहुंच गई है।
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया की युद्ध अभ्यास 2025 के 21वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी फोर्ट वेनराइट, अलास्का पहुंच गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय सेना के यह जवान अमेरिका के 11वें एयरबोर्न डिवीजन सैनिकों के साथ हेलिबोर्न ऑप्स, यूएएस/काउंटर-यूएएस, माउंटेन वारफेयर और संयुक्त सामरिक अभ्यास में ट्रेनिंग लेंगे। वे संयुक्त राष्ट्र पीकेओ और मल्टी-डोमेन तत्परता को बढ़ावा देंगे। विदेश मंत्रालय ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें भारतीय सैनिकों को C-17 ग्लोबमास्टर III के सामने देखा जा सकता है।
कई तरह की मिलेगी ट्रेनिंग
यह युद्ध अभ्यास 2 सप्ताह तक चलेगा। इसमें दोनों सेनाएं गहन सामरिक अभ्यास करेंगी, जिसमें रॉकक्राफ्ट, हेलिबोर्न ऑपरेशन, पर्वतीय युद्ध, युद्ध में चिकित्सा देने की ट्रेनिंग, हताहतों को निकालना और आर्टिलरी, एविएशन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का एकीकरण शामिल है। दोनों देशों के सब्जेक्ट-मैटर एक्सपर्ट सूचना युद्ध, यूएएस और काउंटर-यूएएस रणनीति, संचार और तार्किक समन्वय जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप का नेतृत्व करेंगे। ये अभ्यास मिलकर प्लान किए गए सामरिक युद्धाभ्यास, लाइव-फायर अभ्यास और अधिक ऊंचाई वाले युद्ध सिमुलेशन के साथ समाप्त होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply