Faridabad News: AC की आग ने छीनी मासूम परिवार की खुशियां, पति-पत्नी समेत बेटी की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत नाजुक

Faridabad AC Fire Tragedy: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ग्रीनफील्ड कॉलोनी में 07सितंबर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक बहुमंजिला इमारत में एयर कंडीशनर (AC) की आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। इस हादसे में पति-पत्नी, उनकी बेटी और उनके एक पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह हादसा ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के गेट संख्या 10के अंदर बनी एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में हुआ। एसी यूनिट में शॉर्ट शर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग फैल गई। धुएं के कारण पहली मंजिल पर एसी के बाद अंदर फ्लैट में आग फैली तो परिवार बचने के लिए नीचे आ गया। लेकिन दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार का दम घुटने लगा। परिवार ने छत पर भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन छत का दरवाजा बंद होने के कारण वे फंस गए।
इस हादसे में पति सचिन कपूर (49), पत्नी रिंकू कपूर (48) और बेटी सुजैन (13) की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार का पालतू कुत्ता भी इस त्रासदी में नहीं बच सका। वहीं, बेटे आर्यन (24) ने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान उसे पैरों में फ्रैक्चर हुआ और वह गंभीर रूप से घायल है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई
इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply