नहीं थम रहा नेपाल में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, Gen Z आंदोलन की आग में झुलसीं पूर्व PM की पत्नी

Gen Z movement Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों ने देश को गहरे संकट में डाल दिया है। 'जनरेशन जेड' (Gen-Z) आंदोलन के तहत भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं का गुस्सा भड़क उठा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। इसी हिंसा की भेंट चढ़ गईं पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजयलक्ष्मी चित्रकार, जिनकी जलने से मौत हो गई। आंदोलनकारियों ने उनके घर में आग लगा दी थी, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गईं।
नेपाल के पूर्व PM की पत्नी की मौत
मालूम हो कि सोमवार को शुरू हुए प्रदर्शनों का दूसरा दिन मंगलवार को और भी उग्र हो गया। काठमांडू में हजारों युवा सड़कों पर उतर आए, जिन्होंने संसद भवन पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के निवास पर हमला हुआ। उन्होंने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। घर के अंदर मौजूद राजयलक्ष्मी चित्रकार को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटों में वे बुरी तरह झुलस गईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कैसे शुरु हुआ Gen Z का आंदोलन?
दरअसल, हाल ही में नेपाल की ओली सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य 22 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार का दावा था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन युवाओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना। सोमवार को काठमांडू में लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद घेर ली, जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की। जिसके चलते कम से कम 19 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए।
जिसके बाद मंगलवार को सोशल मीडिया प्रतिबंध हटा लिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। युवा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के खिलाफ चिल्ला रहे थे। उन्होंने ओली के भक्तपुर स्थित घर को आग लगा दी, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निवास को तोड़ा, और पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा व पुष्प कमल दाहाल (प्रचंड) के घरों पर हमले किए। देउबा और उनकी पत्नी विदेश मंत्री अर्जु राणा देउबा पर भी हमला हुआ, जिसमें वे घायल हो गए। संचार मंत्री प्रिथ्वी सुभ्बा गुरुङ के घर को भी जलाया गया। संसद भवन, नेपाली कांग्रेस का केंद्रीय कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट तक आग की चपेट में आ गए।
CM ओली ने दिया इस्तीफा
मंगलवार दोपहर को ओली ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे संवैधानिक समाधान के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं। उन्होंने सभी दलों की बैठक बुलाई और शांति की अपील की। कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन जारी हैं, और सेना ने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, घरेलू गृहमंत्री रमेश लेखक और कृषि मंत्री राम नाथ अधिकारी ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply