Punjab Crime: पैरोल पर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर जग्गू के गुर्गो ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

Punjab Crime: पंजाब के अमृतसर जिले के छेहरटा इलाके में 2012 में हुए एएसआई रविंदर पाल सिंह हत्याकांड में पैरोल पर बाहर आए धर्मजीत सिंह धर्मा की उनके घर के सामने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, छेहरटा की हुकम चंद कॉलोनी में वीरवार की देर रातमोटरसाइकिल पर आए करीब तीन युवकों ने घर के बाहर धर्मजीत धर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का हाथ है। उसने ही अपने गैंग के गुर्गों से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। बता दें कि अमृतसर की जेल में धर्मा और उसके साथियों का जेल में झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के बाद जग्गू ने अपने गुर्गों को भेजकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
जेल के अंदर जग्गू भगवानपुरिया के गुंडों से झगड़ा हुआ था- मृतक की पत्नी
धर्मजीत सिंह धर्मा की पत्नी ने बताया कि धर्मा का जेल के अंदर जग्गू भगवानपुरिया के गुंडों से झगड़ा हुआ था। धर्मा ने उन्हें बताया था कि उन्हें जग्गू भगवानपुरिया से खतरा है।गोली लगने के बाद धर्मजीत सिंह धर्म ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।घर और पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply