रेवाड़ी में मासूम को जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट, लिव-इन पार्टनर हुआ गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला के लिव-इन पार्टनर के साथ हुए झगड़े ने मासूम की जान ले ली। लिव-इन पार्टनर ने महिला की पांच साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी आरोपी रोशन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। रोशन विवाहित महिला और उसकी बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार, 17 सितंबर को घर से बाहर होने पर आरोपी और महिला के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद, महिला रेलवे स्टेशन चली गई और रोशन घर चला गया।
बच्ची को जमीन पर पटक कर ली जान
उस वक्त महिला की 5 साल की बेटी घर पर थी। बच्ची अपनी मां को पुकार रही थी और रोशन से उसे उसकी मां के पास ले जाने के लिए कह रही थी जब रोशन ने ध्यान नहीं दिया, तो बच्ची रोती रही। अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर उस रोशन ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपी घर से भाग गया। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply