PM Narendra Modi 75th Birthday: साउथ सिनेमा की तरफ से पीएम मोदी को बड़ा तोहफा, बॉलीवुड ने भी कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं

PM Narendra Modi 75th Birthday:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्म दिवस पर देश से लेकर विदेशों के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं, बॉलीवुड ने भी अपने अलग अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा की तरफ से पीएम मोदी को बड़ा सरप्राइज दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, तंदुरुस्त और खुश रहें।
PM मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, "आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कामना है कि भगवान आपको शक्ति दे और आप देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं।"
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित बनेगी फिल्म
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार उन्नी मुकंदन (Unni Mukundan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म मां वंदे (Maa Vande) का एलान किया है। इस अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने पीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मां वंदे का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply