UPI fraud: टेक्निकल गड़बड़ी से 48 घंटों में उड़े 40 करोड़ रुपये, हरियाणा से 6 गिरफ्तार

MobiKwik UPI Fraud: क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो सोचिए अगर UPI की वजह से आपका बैंक बैलेंस जीरो हो जाए? कुछ ऐसा ही हादसा MobiKwik के यूजर्स के साथ हो गया। दरअसल, कंपनी ने एक अपडेट जारी किया, जिसमें टेक्निकल गड़बड़ी के कारण सिक्योरिटी चेक बायपास हो गया। नतीजा? केवल दो दिनों में लोगों के बैंक से 40करोड़ रुपये गायब हो गए। पुलिस जांच में हरियाणा के नूंह और पलवल जिलों के कुछ अपराधियों का हाथ सामने आया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
11-12सितंबर को MobiKwik ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की ओर से भारी संख्या में शिकायतें दर्ज की गईं। जानकारी के मुताबिक, मात्र 48घंटों में कई यूजर्स के बैंक खातों से करीब ₹40करोड़ गायब हो गए। यह घोटाला UPI के माध्यम से अंजाम दिया गया। मामले की जांच के बाद हरियाणा के नूंह और पलवल जिलों से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, आरोपियों के खातों से ₹9लाख की चोरी की रकम भी बरामद की गई।
सॉफ्टवेयर अपडेट से शुरू हुआ फ्रॉड
MobiKwik के हालिया सॉफ्टवेयर अपडेट में एक टेक्निकल खामी ने बड़ा घोटाला करा दिया। इस अपडेट में मौजूद ग्लिच के कारण सिक्योरिटी सिस्टम बायपास हो गया, जिसका फायदा ठगों ने उठाया। 11-12सितंबर को 48घंटों के भीतर यूजर्स के बैंक खातों से UPI के जरिए करीब ₹40करोड़ गायब हो गए। जांच में पता चला कि इस खामी ने UPI पिन की अनिवार्यता को निष्क्रिय कर दिया, जिससे ठग बिना किसी रुकावट के खातों से पैसे निकाल सके। पुलिस ने हरियाणा के नूंह और पलवल से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खातों से ₹9लाख बरामद किए। इसके अलावा, संदिग्ध ट्रांजेक्शन्स से जुड़े ₹8करोड़ को विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस की अपील और बचाव के उपाय
नूंह पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिनके खातों में 11-12 सितंबर को MobiKwik के जरिए संदिग्ध लेनदेन हुए हैं, वे तुरंत एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराएं। इस घटना ने डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि साइबर ठगी से बचने के लिए एक से अधिक बैंक खातों को UPI ऐप से लिंक न करें। MobiKwik, जो वॉलेट और UPI दोनों की सुविधा देता है, के यूजर्स को अपने ट्रांजेक्शन्स पर कड़ी नजर रखने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत शिकायत करने की सलाह दी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply