2025 का सबसे बड़ा आधार अपग्रेड, घर बैठे नाम-पता बदलना आसान; लेकिन फोन नंबर के लिए करना होगा ये काम

Aadhaar Upgrade 2025:भारत में डिजिटल पहचान को और मजबूती देने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI)एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। UIDAIनवंबर 2025 में e-Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस नए ऐप से यूजर्स नाम, पता, बर्थ डेट और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को स्मार्टफोन से ही अपडेट कर सकेंगे। इसके अलावा इस ऐप में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और फेस आईडी तकनीक का इस्तेमाल होगा।
UIDAI के CEOने दी जानकारी
बता दें, UIDAI के CEOभुवनेशर कुमार ने e-Aadhaar मोबाइल ऐप की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नए आधार ऐप की टेस्टिंग और डेमो पूरे हो चुके है। उन्होंने आगे बताया कि नया आधार ऐप तैयार हो गया है, जो साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। UIDAI के CEOने आगे बताया कि इस नए ऐप के अंदर आइडेंटी शेयरिंग का फीचर मिलेगा। यानी ये डिटेल्स शेयरिंग आधार कार्ड होल्डर्स की परमिशन के बाद होगी। मालूम हो कि अभी तक लोगों को आधार संबंधित डिटेल्स आदि शेयर करने के लिए फोटोकॉपी लेकर जानी पड़ती है। लेकिन न्यू ऐप ने लोगों की परेशानी दूर कर दी है।
नए mAadhaar ऐप की मुख्य विशेषताएं
पहले के mAadhaar ऐप में केवल पता अपडेट या आधार विवरण देखने की सुविधा सीमित थी, लेकिन यह नया e-Aadhaar ऐप एक स्टॉप सॉल्यूशन की तरह काम करेगा।
1. डिजिटल अपडेट:नाम, पता, बर्थ डेट और मोबाइल नंबर जैसी डेमोग्राफिक जानकारी को ऐप के जरिए ही बदल सकेंगे, बिना आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाए।
2. फेस रिकग्निशन ऑथेंटिकेशन:अब पासवर्ड या ओटीपी की बजाय चेहरे की पहचान से लॉगिन और वेरिफिकेशन होगा, जो आपको फ्रॉड से बचाएगा।
3. ऑटो-फेच डेटा:जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या एमएनआरईजी रिकॉर्ड जैसी सरकारी डेटाबेस से जानकारी खुद ही मिल जाएगी, जिससे वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा।
4. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केंद्र:फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बदलाव अभी भी केंद्रों पर ही होंगे, लेकिन नवंबर 2025 से ये केंद्र मुख्य रूप से बायोमेट्रिक के लिए रहेंगे।
मोबाइल नंबर बदलने का नया प्रोसेस
फिलहाल मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है, जहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और 50 रुपये शुल्क के साथ अपॉइंटमेंट बुकिंग करनी होती है। लेकिन नए e-Aadhaar ऐप से यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होने की संभावना ज्यादा है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि आधार कार्ड पर न्यू मोबाइल नंबर को अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेंटर्स जाना ही होगा। जहां पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा, फिर मोबाइल नंबर अपडेट होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply