गाबा में बरसा सूर्यवंशी का बल्ला, लगाई छक्कों की अंबार; ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पस्त

IND vs AUS U19: भारत की अंडर-19टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 51रनों से हराकर सीरीज़ में 2-0की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मुकाबला 26सितंबर को खेला जाएगा, जो सिर्फ औपचारिकता रह गया है। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने 14साल के वैभव सूर्यवंशी।
वैभव सूर्यवंशी ने उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा
वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में 68गेंदों में 5चौके और 6गगनचुंबी छक्कों की मदद से 70रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने युवा वनडे (YODI) क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वैभव ने अब तक 41छक्के जड़कर उन्मुक्त चंद के 38छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प बात ये रही कि वैभव को आउट करने वाले गेंदबाज़ यश देशमुख और कैच लेने वाले आर्यन शर्मा – दोनों ही भारतीय खिलाड़ी थे।
विहान और अभिज्ञान की भी तूफानी बल्लेबाज़ी
वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने 74गेंदों में 7चौके और 1छक्के की मदद से 70रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 64गेंदों में 5चौके और 2छक्कों के साथ 71रन जड़े, हालांकि वह रन आउट हो गए। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 300रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.2ओवर में 249रन पर सिमट गई।
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में चमका गेंदबाज़ी विभाग
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे भले ही बल्ले से खाता न खोल पाए हों, लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल किया और 3अहम विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेडन ड्रेपर ने 72गेंदों में 107रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिल सका। आर्यन शर्मा ने 38रन बनाए, लेकिन भारत की गेंदबाज़ी के सामने बाकी खिलाड़ी टिक नहीं पाए। यश देशमुख और विल ब्योम ने क्रमशः 2और 3विकेट लिए, लेकिन भारत की ऑलराउंड परफॉर्मेंस के आगे ऑस्ट्रेलिया को हार झेलनी पड़ी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply