iPhone 17 की दीवानगी में मारपीट पर उतरे लोग, जमकर बरसे थप्पड़; स्टोर्स के बाहर रात भर लगी कतारें

iPhone 17 Sale: Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 17सीरीज की बिक्री 19सितंबर से शुरू कर दी है। 9सितंबर को लॉन्च हुए iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नए मॉडल iPhone Air को खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों के Apple स्टोर्स पर लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं। कुछ ग्राहक तो रात से ही कतार में खड़े थे ताकि उन्हें सबसे पहले नया iPhone मिल सके। हालांकि ये डिवाइसेज़ ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन "सबसे पहले पाने" की चाहत लोगों को स्टोर्स तक खींच लाती है।
मुंबई में Apple Store के बाहर हंगामा
मुंबई के जियो सेंटर स्थित Apple Store BKC पर भीड़ इस कदर बढ़ गई कि वहां अफरा-तफरी मच गई। लाइन में लगे कुछ लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि सिक्योरिटी स्टाफ ने हालात को काबू में कर लिया। दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में Apple स्टोर्स के बाहर ऐसी ही भीड़ देखने को मिली, जो iPhone 17सीरीज की लोकप्रियता को दर्शाता है।
‘कॉस्मिक ऑरेंज’ ने खींचा ध्यान, कीमत और ऑफर्स भी जानें
इस बार iPhone 17 Pro Max का 'कॉस्मिक ऑरेंज' कलर खास चर्चा में है। दिल्ली के साकेत स्थित Apple Store में एक मुस्लिम ग्राहक ने इसे खरीदा और बताया कि ये कलर उसे बेहद पसंद है, चाहे इसे कोई भी रंग से जोड़े। सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बहस हो रही है। कीमत की बात करें तो iPhone 17 ₹82,900 से शुरू होता है, जबकि iPhone Air ₹1,19,900 में उपलब्ध है। iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमतें क्रमशः ₹1,34,900 और ₹1,49,900 हैं। HDFC जैसे बैंकों पर ₹5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये डिवाइसेज़ Apple की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply