UN में मोसाद ने कर लिया माइक हैक? फिलिस्तीन की चर्चा शुरू होते आवाज हुई गुम

UNGA Summit: न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक के दौरान एक अजीब संयोग ने सबका ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका दिया। दरअसल, जो भी नेता फिलिस्तीन के समर्थन में बोल रहे थे, उनका माइक अचानक बंद हो गया। हैरानी की बात यह रही कि ऐसा एक या दो नहीं, बल्कि पांच अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ हुआ।
इस पैटर्न ने वहां मौजूद प्रतिनिधियों के बीच इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का नाम चर्चा में ला दिया।जब-जब उठा फिलिस्तीन का मुद्दा, तब-तब 'साइलेंस' सबसे पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ यह घटना हुई, जब वे गाज़ा में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना तैनात करने की बात कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने गाज़ा का नाम लिया, उनका माइक बंद हो गया।
इसके बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन के साथ भी यही वाकया हुआ। उन्होंने जैसे ही यह कहा कि "हमास को आतंकी संगठन नहीं माना जाना चाहिए" और फिलिस्तीन के पक्ष में अपनी बात रखनी शुरू की— अचानक उनकी आवाज गायब हो गई।स्थिति इतनी अजीब हो गई कि ट्रांसलेटर को कहना पड़ा: "इनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है।
"तकनीकी गड़बड़ी या कुछ और?
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ संयुक्त राष्ट्र (UN) में एक अजीब संयोग देखने को मिला। जब दोनों नेताओं ने अपने भाषणों में फिलिस्तीन और दो-राष्ट्र समाधान की बात शुरू की, तभी उनका माइक्रोफोन अचानक बंद हो गया। कार्नी के भाषण के दौरान जब उन्होंने फिलिस्तीन को मान्यता देने का मुद्दा उठाया, तो पूरे हॉल में कुछ मिनट के लिए सन्नाटा छा गया। ठीक ऐसा ही वाकया रामाफोसा के साथ भी हुआ।
मोसाद पर शक की सुई?
संयुक्त राष्ट्र ने इन घटनाओं को केवल "तकनीकी खराबी" बताया है, लेकिन लगातार एक ही मुद्दे पर माइक बंद होना कई देशों के लिए चौंकाने वाला और संदिग्ध है। विश्लेषकों और कुछ नेताओं का मानना है कि यह सिर्फ संयोग नहीं हो सकता। फिलिस्तीन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलते समर्थन से इज़राइल असहज महसूस करता है, और इसी वजह से शक की निगाहें उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद की ओर मुड़ गई हैं। हालांकि कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन यह सवाल अब जोर पकड़ने लगा है कि क्या सच में यह महज तकनीकी गड़बड़ी थी या जानबूझकर की गई सेंसरशिप?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply