पाक की झूठी पाठशाला...‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत से हारने के बाद बच्चों को झूठ पढ़ा रहा पाकिस्तान

PAK Teaching Lies To Students: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान अब अपनी नाकामी को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहा है। हैरानी की बात यह है कि अब यह झूठ बच्चों की किताबों में पढ़ाया जा रहा है। मई 2025 में हुए युद्ध के बारे में पाकिस्तान ने अपनी स्कूली किताबों में चार बड़े झूठ शामिल किए हैं—जिनमें से एक यह भी है कि युद्ध की शुरुआत भारत ने की और जीत पाकिस्तान ने दर्ज की। इससे साफ है कि पाकिस्तान आने वाली पीढ़ियों को ग़लत इतिहास पढ़ाकर गुमराह करना चाहता है।
भारत पर हमले का झूठा आरोप और जवाबी कार्रवाई को छिपाया गया
किताबों में यह भी लिखा गया है कि भारत ने बिना सबूत पाकिस्तान पर हमला किया। जबकि सच यह है कि 6 मई को कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने किताबों में दावा किया कि उसने सिर्फ सैन्य ठिकानों पर निशाना साधा, लेकिन भारत के श्रीनगर, जम्मू और अमृतसर जैसे नागरिक इलाकों में पाक ड्रोन हमले हुए, जिसके पुख्ता सबूत भारत सरकार ने मीडिया को दिखाए।
भारत को ‘शांति की भीख’ मांगने का झूठा दावा
पाकिस्तान की किताबें यह भी कह रही हैं कि भारत ने भारी नुकसान के बाद युद्धविराम की "भीख" मांगी। जबकि सच्चाई यह है कि अमेरिका के अनुरोध पर पाकिस्तान ने पहले युद्ध रोकने की इच्छा जताई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि यदि पाकिस्तान नहीं रुका, तो भारत और बड़ी कार्रवाई करेगा। इसके बाद DGMOs के बीच सीधा युद्धविराम समझौता हुआ।
‘फील्ड मार्शल’ की फर्जी पदोन्नति से ‘जीत’ का भ्रम
किताबों में यह भी छापा गया है कि जनरल असीम मुनीर को शानदार सैन्य प्रदर्शन के लिए फील्ड मार्शल बनाया गया। जबकि यह कदम सिर्फ जनता के बीच सैन्य प्रतिष्ठान की पकड़ बनाए रखने के लिए था। असल में भारत ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को उसकी ज़मीन पर घुटनों पर ला दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply