India vs WI Test Series : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल को मिली कप्तानी; जडेजा को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

India vs WI Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आज, 25 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिला। बता दें कि टेस्ट टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड खेलने गई थी। उसी के आधार पर इस टीम में बड़े बदलाव किए गए। इसके साथ ही शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया।
करुण नायर हुए बाहर
इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया। जडेजा ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से उपकप्तान बने हैं। देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई। वहीं, करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
कौन लेगा किसकी जगह?
करुण नायर को लेकर पहले ही ये संभावना बताई जा रही थी कि उनको सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं था। वहीं अक्षर पटेल की वापसी हुई है। वैसे दो टेस्ट की वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं थी। विकेटकीपर ऋषभ पंत, जिनका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ था,वह वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल पहले विकल्प के रूप में खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीश बैकअप विकेटकीपर हैं।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कृष्णा गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। स्पिन की कमान कुलदीप के हाथों में होगी। वहीं, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल स्पिमन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर अएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply