मैच में हारे तो रिपोर्टिंग पर उतरे...अभिषेक शर्मा के छक्कों से जल गए पाकिस्तानी, X अकाउंट करवा दिया सस्पेंड!

Abhishek Sharma X Account Suspended: वो कहावत है ना – लोमड़ी को अंगूर न मिले तो अंगूर खट्टे हैं... कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान का हुआ जब भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 39गेंदों में 74रन ठोक डाले।
इस पारी से मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में चला गया और पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार की हताशा में पाकिस्तानी फैंस ने अभिषेक की X प्रोफाइल को बड़े पैमाने पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
मैदान में बल्ले से दिया जवाब, सोशल मीडिया पर बना निशाना
मैच के दौरान जहां अभिषेक और शुभमन गिल ने धमाकेदार ओपनिंग दी, वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की बौखलाहट मैदान पर साफ झलक रही थी। बार-बार भारतीय ओपनर्स से भिड़ने की कोशिशें हो रही थीं। मैच के बाद अभिषेक ने बयान दिया, “बातों से नहीं, बैट से जवाब दिया है।” उनके इस रुख ने उन्हें सोशल मीडिया का हीरो बना दिया, लेकिन पाकिस्तान के कुछ यूज़र्स ने बौखलाहट में रिपोर्टिंग का सहारा लिया। जब फैंस ने उनका प्रोफाइल सर्च किया, तो वहां "Account Suspended" लिखा नजर आया।
एशिया कप के स्टार बने अभिषेक, बना लिया रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा इस वक्त एशिया कप के टॉप स्कोरर हैं। अब तक 4पारियों में उन्होंने 173रन बनाए हैं, औसत 43.25और स्ट्राइक रेट 208का है — जो किसी भी ओपनर के लिए शानदार है। पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बाद उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध भी 37गेंदों पर 75रन ठोककर अपना दमखम दिखा दिया। उनका आक्रामक अंदाज़, बेखौफ बैटिंग और सोशल मीडिया पर मिली इस प्रतिक्रिया ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply