HARYANA NEWS: रोहतक में SI के बेटे की दबंगई, कैफे मालिक और उसके भाई की जमकर की पिटाई

HARYANA NEWS: हरियाणा में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। सरकार और पुलिस का इन बदमाशों को कोई डर नहीं है। रोहतक में भी बदमाशों द्वारा एक कैफे में घुसकर कैफे संचालक और उसके छोटे भाई को बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, नमन नाम का बच्चा जो मॉडल टाऊन में एनडीए की तैयारी कर रहा था। दूसरा बच्चा भी उसी के साथ कोचिंग ले रहा था। आजादगढ़ का रहने वाला यह बच्चा उसे अकसर परेशान करता रहता है कल भी किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस घटना में नमन घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि घायल हालात में पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे तो पीछे से हमला करने वालों के लोग वहां पहुंच कर और सुलह करने का दवाब बनाने लगे। वहीं, कैफे संचालक ने आरोप लगाया है कि महिला SI और उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट की है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है।
SI वनिता ने भी की मारपीट
प्रतीक का आरोप है कि SI वनिता अपने बेटे संकेत को समझाने की बजाय देर रात उनके कैफे आ गई। वनिता और संकेत ने फोन करके कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया और जमकर मारपीट की है। आरोप है कि वनिता के कहने पर संकेत ओर उसके दोस्तों ने प्रतीक के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि संकेत के पिता सेना में हवलदार के पद पर काम करते हैं, मौजूदा समय में वह प्रयागराज में ड्यूटी दे रहे हैं। मौके पर उन्होंने संकेत के पिता की वनिता से बात भी करवाई थी और उन्होंने संकेत को समझाने के लिए कहा था। लेकिन वनिता नहीं मानी और झगड़ा करवाया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply